4 दिसंबर 2021 की दिनभर की बड़ी ख़बरें। वरिष्ठ पत्रकार विनोद दुआ (Vinod Dua) का लंबी बीमारी के बाद 67 साल की उम्र में निधन गया। रविवार को लोधी श्मशान घाट में उनका अंतिम संस्कार होगा। दूसरी बड़ी खबर किसान आंदोलन (farmers protest) से जुड़ी। शनिवार को सिंघु बॉर्डर पर हुई संयुक्त किसान मोर्चा (Samyukt Kisan Morcha) की मीटिंग में बड़ा फैसला लिया गया। केंद्र सरकार से बातचीत करने के लिए 5 किसान नेताओं (Farms laws) का एक पैनल बनाया गया है। इसके अलावा दिनभर की तमाम बड़ी खबरें एक साथ देखिए।
#VinodDuapassesaway #Omicronvariant #farmersprotest